
सभी दलों ने प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी


पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को शाम छह बजे प्रचार का शोर थम गया। उम्मीदवार अब घर-घर जनसंपर्क कर मतदाताओं का समर्थन हासिल करेंगे।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इन सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण में 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीटों के लिए मतदान होगा। इन सीटों पर कुल 1314 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
इनमें 122 महिलाएं हैं। पहले चरण चरण में 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान के लिए 45,341 बूथ बनाये गये हैं। इनमें 36,733 ग्रामीण क्षेत्रों और 86,08 शहरी क्षेत्र में हैं। सभी बूथों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी।
चुनाव के मद्देनजर नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा सील कर दी गई है। हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चुनाव आयोग ने 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय घटा दिया है।पहले चरण के 6 विधानसभा क्षेत्र के 2135 बूथों पर शाम 5 बजे तक ही मतदान होगा। चुनाव कार्यालय के सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने सुरक्षा और भौगोलिक कारणों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।
जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समय घटाया गया है, उनमें सिमरी बख्तियारपुर के 410, महिषी के 361, तारापुर के 412, मुंगेर के 404, जमालपुर के 492 और सूर्यगढ़ा के 56 मतदान केंद्र शामिल हैं। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मतदान समय में यह बदलाव पूर्व की घटनाओं, नदी और प्रखंड मुख्यालय से दूरी, क्षेत्र की संवेदनशीलता और स्थानीय प्रशासन के अनुरोध को देखते हुए किया गया है।
बाकी 115 विधानसभा क्षेत्रों के 43,206 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है, उनमें पिछले विधानसभा में 60 एनडीए के पास और 61 महगठबंधन के पास थी।
इस बार एनडीए की ओर से जिस तरह आक्रामक प्रचार किया गया उससे उसकी सीटें बढ़ सकती है। पहले चरण में 13 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। ये दोनों गठबंधनों में से किसी की भी खाते में जा सकती है। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार गुरुवार की सुबह 5 बजे विभिन्न राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंटों की मौजूदगी में पीठासीन पदाधिकारी मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इसके बाद निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ किया जाएगा।


