
अमित दत्ता


कहा – दुःख की भरपाई संभव नहीं, पर हर संभव सहायता जारी रहेगी
बुंडू : बुंडू में गुरूवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। इसे लेकर शुक्रवार को तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा सिगिद गांव पहुँचे और दिवंगतों के परिजनों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपये का मुआवजा चेक प्रदान किया।विधायक मुंडा ने कहा कि इन परिवारों का दुःख शब्दों से परे है। कोई भी मुआवजा इस पीड़ा को कम नहीं कर सकता, पर हम सभी इनके साथ खड़े हैं।
सरकार और प्रशासन हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, बुंडू एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि घायलों के इलाज और मृतक परिवारों की दीर्घकालिक सहायता के लिए हरसंभव प्रयास जारी रहेंगे।
मृतकों के परिजनों को मिली सहायता राशि
क्रमांक मृतक का नाम आश्रित का नाम मुआवजा राशि (₹) चेक संख्या बैंक
1 रास बिहारी मुंडा – नलिता देवी (पत्नी)
2 डोमन मुंडा – अलका देवी (पत्नी)
3 ब्रज किशोर सिंह मुंडा – मंजू रानी सिंह मुंडा (पत्नी)
4 जगर मुंडा – संजती देवी (पत्नी)
विधायक मुंडा ने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।


