Home Bihar भाजपा ने जारी की 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर अलीनगर से पार्टी उम्मीदवार

भाजपा ने जारी की 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर अलीनगर से पार्टी उम्मीदवार

by Dayanand Roy

मैथिली ठाकुर को अलीनगर और आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।  इसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा का नाम शामिल है। एक दिन पहले ही भाजपा की सदस्यता लेने वाली मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया गया है।

जबकि जनसुराज छोड़कर भाजपा में आए पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है। बाढ़ विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह  ‘ज्ञ्यानू ‘ का टिकट कट गया है।उनकी जगह इस बार  भाजपा ने सियाराम सिंह  को बाढ़ से उम्मीदवार बनाया है।

सोनपुर से विनय कुमार सिंह को टिकट दिया गया है।  सूची के अनुसार अलीनगर से मैथिली ठाकुर, हायाघाट से राम चंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, गोपालगंज से सुभाष सिंह, बनियापुर से केदारनाथ सिंह, छपरा से छोटी कुमारी, सोनपुर से विनय कुमार सिंह , बक्सर से आनंद मिश्रा और  बाढ़ से सियाराम सिंह पर इस बार भाजपा ने भरोसा जताया है।

Related Articles

Leave a Comment