Home Don't Miss गुरूजी का दिखाया रास्ता हमें संघर्ष पथ पर राह दिखाता रहेगा : हेमंत सोरेन

गुरूजी का दिखाया रास्ता हमें संघर्ष पथ पर राह दिखाता रहेगा : हेमंत सोरेन

by Dayanand Roy

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरमू स्थित सोहराई भवन में आयोजित झामुमो की केंद्रीय समिति की बैठक में कहा कि आज हमारे बीच दिशोम गुरू शिबू सोरेन नहीं हैं, पर उनका दिखाया रास्ता हमें संघर्ष पथ पर राह दिखाता रहेगा।

बैठक में अपने पिता को याद करते हुए हेमंत ने कहा कि केंद्रीय समिति की पूर्व की सभी बैठकों में  दिशोम गुरुजी उपस्थित होते थे एवं उनका हम सबों के बीच होना झामुमो परिवार का संबल था, हमारा साहस था।

आज हम गुरुजी के आशीर्वचन नहीं सुन पाए लेकिन उनका निर्देशन, उनका दिखाया रस्ता सदैव हमें संघर्ष पथ पर राह दिखाता रहेगा। उन्होंने कहा कि आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए घाटशिला के लोगों के दिलों में बसने वाले महान आंदोलनकारी और मेरे अभिभावक स्वरूप स्व रामदास दा के बड़े बेटे, मेहनतकश युवा नेता सोमेश सोरेन को झामुमो ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

जैसे रिकॉर्ड जीत के साथ स्व रामदास दा को घाटशिला की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया था, मुझे विश्वास है इस उपचुनाव में भी जनता अपना भरपूर स्नेह और आशीर्वाद देगी।

Related Articles

Leave a Comment