
रांची : प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा है कि बिहार अपराधियों का हब बन चुका है क्योंकि जब-जब बीजेपी और जेडीयू एक साथ सरकार में होती है तब-तब दबे-कुचले, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की निर्मम हत्याएं होती है।


बिहार में विधानसभा चुनाव चल रहा है इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरंतर अपने भाषण के दौरान वर्तमान के बजाय 35 वर्ष पूर्व लालू राबड़ी शासन को याद करते हुए एक सुनियोजित तरीके से जंगल राज की बात करते हैं। लेकिन वर्ष 1990 लालू प्रसाद यादव के दौर का सामाजिक न्याय और सामन्तियों के विचारों को चकनाचूर करने की बातों की चर्चा नहीं करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मंच से बिहार के लोगों को सबसे बड़ी पार्टी राजद के लिए कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन की बात कर बिहार को बदनाम करते हैं। पर वे कभी भी सामाजिक विकास, रोजी-रोजगार, नौकरी, उद्योग लगाने, अच्छी शिक्षा-चिकित्सा की बातें नहीं करते हैं,वे सिर्फ सामाजिक ध्रुवीकरण और इधर-उधर की बात करते रहे हैं।
जबकि सच्चाई यह है कि एनडीए शासन में इन दिनों बिहार में अपराधी राज कायम है और असामाजिक तत्व बेलगाम हैं। कई मामलों में नामजद दुर्दांत अपराधी बाहुबली विधायक अनंत सिंह, आनंद मोहन, हुलास पांडेय, पप्पू पांडेय, धूमल सिंह और राजन तिवारी जैसे अनेकों लोग कौन से आदर्श पालन करते हैं। ये लोग कौन है जिनको संरक्षण बीजेपी जेडीयू देती है। श्री यादव ने कहा कि राजद पर उंगली उठाने के पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
गुरूवार को मोकामा में पिछड़े समाज के नेता दुलारचंद यादव की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। बिहार में जब-जब बीजेपी जेडीयू की सरकार बनी है तब तब पिछड़े समाज के लोगों की हत्याएं होती है। बिहार में विगत दिनों से निरंतर नामचीन लोगों की खुलेआम हत्याएं हो रही है उसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन की डुगडुगी बजा रहे हैं।
कैलाश यादव ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शासकीय इकबाल खत्म हो चुका है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। गुंडा राज चल रहा है। लगातार दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है। इससे स्पष्ट है कि बीजेपी जेडीयू एनडीए एक सुनियोजित तरीके से राजद को जंगल राज के नाम पर बदनाम करती हैं और वहीं खूंखार अपराधियों को संरक्षण देती है।


