
घाटशिला में आयोजित नामांकन सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गठबंधन प्रत्याशी सोमेश सोरेन को जिताने का किया अनुरोध


घाटशिला : इस विधानसभा उपचुनाव में विपक्ष दर्जनों मुख्यमंत्रियों को चुनाव प्रचार में लगायेगा। मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि वे दो दर्जन मुख्यमंत्रियों को भी लगायेंगे तब भी झारखंड का मुख्यमंत्री उनपर भारी पड़ेगा।
शुक्रवार को ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। वे घाटशिला में आयोजित नामांकन सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है कि क्योंकि यहां का मुख्यमंत्री मैं नहीं झारखंड की जनता है और उसकी ताकत ही मेरी ताकत है।
जनता की ताकत से ही मैं फिरकापरस्त लोगों से लोहा लेता आया हूं। उपचुनाव में आनेवाले विपक्षी नेता अपनी जबानी गोले चलायेंगे, पर उनके गोलों का हम ऐसा छक्का छुड़ायेंगे कि जहां से वो आया है उससे बहुत दूर चला जायेगा।
हेमंत ने कहा कि बीते विधानसभा में साजिश रचकर विपक्ष ने बिना किसी वजह के मुझे जेल भेज दिया। क्षेत्र की जनता से अनुरोध है कि वे सोमेश सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि वे अपने पिता के अधूरे कामों को पूरा कर सकें।
नामांकन सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ, सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता उपस्थित थे।


