Home Bihar बिहार में चुनाव प्रचार पकड़ने लगा जोर, एनडीए के लिए प्रचार में उतरे पीएम मोदी

बिहार में चुनाव प्रचार पकड़ने लगा जोर, एनडीए के लिए प्रचार में उतरे पीएम मोदी

by Dayanand Roy

 

समस्तीपुर और बेगूसराय की सभा में लोगों से मोबाइल का फ्लैश लाइट  जलवा कर पूछा,क्या अभी भी आप को लालटेन की जरूरत है?

 

महेश कुमार सिन्हा

 

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे। उन्होंने समस्तीपुर और बेगूसराय में एनडीए उम्मीदवार  के पक्ष में चुनावी सभाएं की।

पीएम मोदी ने इस दौरान दोनों जगह  वहां मौजूद लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवायी। फिर पूछा , इतनी रौशनी में भी क्या आपको लालटेन की जरूरत है?

प्रधानमंत्री समस्तीपुर पहुंचकर सबसे पहले कर्पूरी ग्राम गये और वहां भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके परिवार वालों से भी मुलाकात की। उसके बाद जनसभा को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने कहा कि मिथिला की हृदयस्थली समस्तीपुर की पवित्र धरती के लोगों के प्रणाम करई छी। इस दौरान मखाना का माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री  ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के दिखाए सामाजिक न्याय के रास्ते को एनडीए ने सुशासन का आधार बनाया है। डॉक्टर की पढ़ाई के लिए अखिल भारतीय कोटे में पहले पिछड़ों को, गरीबों को आरक्षण नहीं था। ये संविधान लेकर जो गुमराह करते हैं तब ये हक नहीं मिलता था। एनडीए सरकार ने ही ये प्रावधान किया।

उन्होंने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार एनडीए सरकार। फिर एक बार सुशासन सरकार। जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार। पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपनी आधी जिंदगी गुजरात में खपा दी। आप जितनी संख्या में यहां पहुंचे हैं। वहां मैं इससे आधी भिड़ भी नहीं जुटा पाता। छठ महापर्व के बीच आप यहां आए हैं। इसके लिए मैं आपको नमन करता हूं।

पीएम मोदी ने मंच से नारा दिया- नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी एनडीए सरकार। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि मैं आपका उत्साह देखकर कह सकता हूं कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। इस बार बिहार अबतक का सबसे बड़ा जनादेश देगा। उन्होंने अपने मंच से लोगों को मोबाईल की लाइट जलाने को कहा।

जिसके बाद सभी लोगों ने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट चालू की। उसके बाद मोदी ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि ‘इतनी रोशनी में भी आप लोगों को लालटेन की जरूरत है क्या?’ पूरा देश देख रहा है, लोगों को लालटेन नहीं चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं, ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है। हजारों करोड़ के घोटाले में ये जमानत पर चल रहे हैं। चोरी की तो ऐसी आदत लगी है कि ये अब जननायक की उपाधि की भी चोरी कर रहे हैं। जननायक की अपमान हम कभी नहीं सकेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे जननायक को नमन करने का अवसर मिला। आज उनका ही आशीर्वाद ही है कि मेरे जैसे पिछड़े और गरीब परिवार से निकले लोग इस मंच पर हैं। गरीबों और वंचितों को नए अवसरों को जोड़ने वाले की भूमि की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य एनडीए सरकार को मिला। उन्होंने कहा कि गरीब को पक्का घर मिलना ये गरीब की सेवा है या नहीं?

गरीब को मुफ्त अनाज मिलना, मुफ्त इलाज, शौचालय देना गरीब की सेवा है या नहीं? हमने गरीब, महादलित, पिछड़ा और अति पिछड़ों को प्राथमिकता दी है। एनडीए सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत स्थानीय भाषा में पढ़ाई पर बल दिया। अब गरीब वंचित का बेटा भी स्थानीय भाषा में पढ़ाई कर सकता। राजद और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं सबको पता है।

 बिहार के लोग कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे। वे जननायक पद की भी चोरी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी और लालू यादव को लेकर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अब बिहार वापस से जंगलराज की तरफ जाने वाला नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है और पूरा बिहार कह रहा है।

फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।’ जनासभा में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, सांसद उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय आदि मौजूद थे। प्रधानमंत्री समस्तीपुर से बेगूसराय गये और वहां भी जनसभा को संबोधित किया।

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और न्यूजवाणी बिहार के संपादक हैं।

Related Articles

Leave a Comment