Home Jharkhand सीयूजे के कुलसचिव से मिला आजसू का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

सीयूजे के कुलसचिव से मिला आजसू का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

by Dayanand Roy

रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को  झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, सीयूजे के कुलसचिव से मिला।  प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें छात्रहित में 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि सभी छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा मुहैया करवायी जाए। प्रत्येक भवन में स्वच्छ पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो और समय-समय पर वाटर कूलर की सफाई करायी जाए।

मेडिकल संकुल में दवा की गुणवत्ता और सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध करायी जाएं। यहां, सामान्य खून जांच की व्यवस्था हो। इमरजेंसी मेडिकल की सुविधा बढ़ायी जाए। प्रत्येक दो घंटे पर तिलता चौक से विश्वविद्यालय के लिए मुफ्त में बस की सुविधा मुहैया कराई जाए।

परीक्षा का परिणाम समय पर घोषित किए जाएl प्रयोगशाला की अच्छी और गुणात्मक व्यवस्था की जाए। विश्वविद्यालय में कैंटीन के नाम पर विदेशी कंपनी को विश्वविद्यालय में खोलने के साथ ही लोकल और किफायती कैंटीन कैंटीन दिया जाए जिससे कि सामान्य परिवार का छात्र भी उसका प्रयोग कर सके। विश्वविद्यालय में उचित काउंसलिंग सेंटर प्रारम्भ हो।

इसके अलावा प्रशासन की ओर से लगातार छात्रों के ऊपर मुकदमा और उनको आजीवन निष्काशित करना यह छात्रों के प्रति विश्वविधालय प्रशासन का नकारात्मक और तानाशाही रवैया दिखाता है l तत्काल प्रभाव से प्रशासन उन छात्रों से बातचीत करके उनका काउंसिल करते हुए उनके भविष्य को संरक्षित कराया जाए।

सीयूजे के कुलसचिव महोदय ने सभी विषयों को गंभीरता पूर्वक सुना और उसके निराकरण के लिए आजसू के प्रतिनिधि मंडल को आश्वास्त किया और कहा की जल्द ही इन सभी विषयों का समाधान होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा,प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शहदेव, प्रताप सिंह, राजेश सिंह ,अमन साहू,प्रेम लिंडा के नाम शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Comment