Home Bihar बिहार के क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिखेगा राजगीर क्रिकेट स्टेडियम : नीतीश कुमार

बिहार के क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिखेगा राजगीर क्रिकेट स्टेडियम : नीतीश कुमार

by Dayanand Roy

राजगीर खेल परिसर में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजगीर खेल परिसर में स्थित नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस मौके पर नीतीश ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राजगीर क्रिकेट स्टेडियम बिहार के क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिखेगा।

अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए इस स्टेडियम का निर्माण कराया गया है जहां खिलाड़ियों तथा दर्शकों की मूलभूत सुविधाओं और मीडिया गैलरी के साथ ही हर प्रकार की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। लगभग 18 एकड़ में निर्मित राजगीर क्रिकेट स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के बनने से बिहार के क्रिकेट प्रतिभाओं को बड़े स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा और राज्य में दशकों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी संभव हो पाएगी। इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Comment