Home Bihar तेजस्वी को महागठबंधन का चेहरा घोषित किए जाने से एनडीए की जीत और आसान हो जायेगी : रविशंकर प्रसाद

तेजस्वी को महागठबंधन का चेहरा घोषित किए जाने से एनडीए की जीत और आसान हो जायेगी : रविशंकर प्रसाद

by Dayanand Roy

महेश सिन्हा

पटना : तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित किए जाने पर  एनडीए के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई “वेकेंसी” नहीं है । नीतीश कुमार ही हमारे नेता हैं।  उन्होंने बिहार में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी पूरी टीम उनके नेतृत्व में चुनावी लड़ाई में जुटी हुई है। बिहार के लोग जानते हैं कि नीतीश कुमार ने विकास और सामाजिक सुधार के लिए लगातार काम किया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार में विकास के कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। चाहे वह सड़क, बिजली, स्वास्थ्य या महिला सशक्तिकरण की योजनाएं हों, सबके लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव यह दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस होगा, लेकिन सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के कारण ही राजद से नाता तोड़ा था।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राज्य की जनता भली-भांति जानती है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के चार मामलों में 32 साल की सजा पा चुके हैं। ऐसे में तेजस्वी जी की नैतिकता की बातें सिर्फ दिखावा हैं।

वहीं तेजस्वी यादव पर 27 अक्टूबर से ट्रायल चलेगा। लालू यादव के रेल मंत्री रहते रेलवे के 2 होटल को पटना के प्राइवेट होटल को दे दिया गया। न्यायालय ने माना कि उन पर गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप है और अब इस पर ट्रायल चलेगा।

 रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी ने चुनाव से पहले मंत्रिमंडल बना लिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की बात करें तो दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से दो आदेश जारी किए गए हैं।

न्यायालय ने सभी मामलों की जांच की और घोषित किया कि यह भ्रष्टाचार और 420 का एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव, आप आईपीसी की धारा 420 के तहत आरोपी हैं। सजा सात साल है।

आपके इस दावे पर ध्यान देने की जरूरत है कि आप भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिहार के लोग सावधान रहें। बिहार के ये 2.60 करोड़ परिवार, जिन्हें वे स्थायी नौकरी देने की बात कर रहे हैं, उनकी (राजद) पृष्ठभूमि ऐसी है कि यह आपका पूरा जीवन दुखी कर देगी। उनका कोई भी काम भ्रष्टाचार के बिना नहीं होता है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन ने महाभूल कर दी है। उनका एम -वाय समीकरण (मुस्लिम-यादव) अब ‘मुकेश सहनी-तेजस्वी यादव’ बन गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से महागठबंधन का वोट बैंक नाराज है, क्योंकि वहां हर दल अपने हिस्से को लेकर असंतुष्ट है। शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि महागठबंधन में दरार साफ दिख रही है, कांग्रेस ने लालू-तेजस्वी के सामने घुटने टेक दिए हैं। बीजेपी नेताओं के इन बयानों से साफ है कि तेजस्वी यादव के सीएम फेस बनने के ऐलान के बाद बिहार की सियासत और ज्यादा गरमाने वाली है, जहां दोनों गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि लालू जी अपने परिवार के अलावा किसी और को सत्ता नहीं दे सकते। सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि लालू यादव ने गुंडागर्दी के बल पर अपने बेटे को मुख्यमंत्री का चेहरा बनवाया, जो बिहार में अराजकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जनता अब ऐसे पारिवारिक राजनीति वाले शासन को स्वीकार नहीं करेगी और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए एनडीए के साथ खड़ी है।

इस बीच तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा, जदयू के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार एकनाथ शिंदे नहीं हैं, और चाहे सीटें कम आएं या ज्यादा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री का चेहरा बनना एनडीए की जीत को और आसान कर देगा, क्योंकि जनता बिहार में स्थिर और अनुभवी नेतृत्व चाहती है। उन्होंने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगा।

महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए तेजस्वी के नाम के एलान में हुई देरी को लेकर अब जदयू ने तंज कसा है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक्स पर लिखा है कि “बड़ी देर भाई नंदलाला! पहला चरण खत्म, रूठे बबुआ को लॉलीपॉप थमा दिया गया जिनके नेतृत्व में 2019 और 2024 में दमदार पराजय हुई, उन्हें ही नेता बना दिया गया! 14 नवम्बर को एनडीए बहुमत से जीतेगा, नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बनेगी सरकार, और बबुआ को भेजेंगे जैविक लॉलीपॉप/ऑर्गेनिक चॉकलेट”। नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर घोषित होने के बाद महागठबंधन की दुर्गति तय हो गई है।

 लोजपा(रा) प्रमुख व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) में हम लोग पहले दिन से चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जबकि महागठबंधन के नेता अभी तक सीट बंटवारे पर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आज की प्रेस वार्ता में सिर्फ एक ही व्यक्ति का चेहरा पूरी तरह दिखाई दिया।

यह कतई गठबंधन धर्म का मर्यादा का पालन करना नहीं हुआ, यह कतई गठबंधन धर्म निभाना नहीं हुआ। महागठबंधन के पोस्टर और मंच से कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें गायब होने के मुद्दे को उठाते हुए चिराग पासवान ने कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर स्वाभिमान नहीं बचा है, वह अपमानित होकर भी राजद के साथ बनी हुई है।

चिराग पासवान ने सवाल किया कि एक क्षेत्रीय दल का नेता अपनी अकेली बड़ी तस्वीर लगाए और राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं की तस्वीर गायब हो जाए, मुझे नहीं पता कि कांग्रेस इसे कैसे लेती है? चिराग पासवान ने कहा कि राजद ने गठबंधन में किया तो किया, लेकिन अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक की तस्वीर वहां लगाना जरूरी नहीं समझा। यह जरूर प्रश्न खड़े करता है कि तेजस्वी यादव में अहंकार है और वह गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं।

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और न्यूजवाणी बिहार के संपादक हैं।

Related Articles

Leave a Comment