
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को सारण जिले के मांझी, मकेर एवं दरियापुर तथा वैशाली जिले के गोरौल में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।


इन चुनावी सभाओं में मांझी विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह, एकमा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी धूमल सिंह, बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केदार नाथ सिंह, छपरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी, अमनौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार मंटू, तरैया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जनक सिंह, परसा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी छोटेलाल राय, गरखा (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से लोजपा (आर०) प्रत्याशी सीमांत मृणाल, सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार सिंह, वैशाली विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल, लालगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार सिंह और महुआ विधानसभा क्षेत्र से लोजपा (आर०) प्रत्याशी संजय सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की उपस्थित जनसमूह से अपील की।
हमने समाज के सभी वर्गों के लोगों के हित में काम किया है। राज्य में प्रेम, भाईचारे एवं शांति का माहौल है। हम लगातार 20 वर्षों से विकास के काम में लगे हुए हैं। बिहार इतना आगे बढ़ेगा कि देश के विकसित राज्यों में शुमार होगा। चुनावी सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं तथा सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे।


