Home Editor's Picks झारखण्ड पुलिस और एसबीआई के बीच हुए एमओयू को मिला विस्तार

झारखण्ड पुलिस और एसबीआई के बीच हुए एमओयू को मिला विस्तार

by Dayanand Roy

रांची : पुलिस मुख्यालय सभागार में डीजीपी की उपस्थिति में एसबीआई के वरीय अधिकारियों की ओर से राज्य पुलिस कर्मियों के हित में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ हुए सैलरी पैकेज एमओयू से संबंधित नई सुविधाओं के संबंध में व्यापक रूप से चर्चा करते हुए जानकारी साझा की गयी।

इस अवसर पर एसबीआई की ओर से पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी और डीजीपी ने पुष्छगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर एक-दूसरे को सम्मानित किया।

बैठक में बताया गया कि अब इस एमओयू के अंतर्गत 10 लाख का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) भी जोड़ा गया जिसमें यदि किसी पुलिसकर्मी की मृत्यु आकस्मिक दुर्घटना के अतिरिक्त किसी अन्य कारण से होती है, तो भी उनके परिजनों को 10 लाख का बीमा लाभ प्रदान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पहले से ही इस पैकेज में 1 करोड़ का दुर्घटना बीमा, 1.60 लाख का जीवन बीमा कवरेज, 1 करोड़ का पूर्ण विकलांगता  कवरेज, 80 लाख का आशिक विकलांगता कवरेज शामिल है, इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के परिवारों को भी कई प्रकार के लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2023 में हुए हुए पहले MoU के बाद से अब तक 32 पुलिसकर्मियों के परिजनों को आकस्मिक बीमा लाभ प्रदान किया गया है. जबकि MoU से पहले की घटनाओं में 9 परिवारों को यह लाभ मिला है। इस प्रकार, पिछले दो वर्षों में कुल 43 परिवारों को पुलिस सैलरी पैकेज एकाउंट के अंतर्गत सहायता प्रदान की गई है।

डीजीपी ने इस अवसर पर एसबीआई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एस०बी०आई० बैंक ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के हित में अत्यत सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक श्री विकाश कुमार पांडे को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर झारखण्ड पुलिस की ओर से प्रभात कुमार पुलिस महानिरीक्षक, विशेष शाखा, ए० विजयालक्ष्मी, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, झारखण्ड, क्रांति कुमार गडिदेशी, पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार, झारखण्ड, डॉ० माईकल राज एस०. पुलिस महानिरीक्षक, अभियान तथा एसबीआई के विवेक चंद्र जयसवाल, जी०एम० (एन०डब्लू०), झारखण्ड, मनोज कुमार, डीजीएम (बी एड ओ), ए०ओ० रांची तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment