Home Jharkhand श्री श्याम मंदिर में परिवर्तनी एकादशी के अवसर पर उमड़ी भक्तों की भीड़

श्री श्याम मंदिर में परिवर्तनी एकादशी के अवसर पर उमड़ी भक्तों की भीड़

by Dayanand Roy

बैंगलुरू के ऑर्किड से सजा बाबा श्याम का दरबार

रांची: हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में बुधवार को भादो की शुक्ल पक्ष की परिवर्तनी एकादशी के अवसर पर भक्तों भारी भीड़ उमड़ी। बाबा श्याम की चार एकादशी साल में बड़ी एकादशी के रूप में मनाई जाती है। जिसमें से भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की परिवर्तनी एकादशी एक है। 5:30 बजे की मंगला आरती में नियमित दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के अलावा ग्यारस में आने वाले श्याम भक्तों की भी काफी संख्या में उपस्थित थी।

आरती के बाद बाबा श्याम का अनुपम दिव्य श्रृंगार किया गया। अध्यक्ष गोपाल मुरारका एवं कोषाध्यक्ष मनोज खेतान के सानिध्य में श्याम सुंदर शर्मा एवं मंदिर के आचार्य ने मिलकर बाबा को बेंगलुरू से मंगाए गए ब्ल्यू  ऑर्किड, पर्पल ऑर्किड, स्काई ब्ल्यू ऑर्किड, येलो क्रिस्टमम, कोलकाता के तुलसीदल, रजनीगंधा, लाल मुरुगन और पीले गेंदे की मोटी-मोटी मालाओं से सजाया गया।

ग्यारस का दिन श्याम भक्तों के लिए विशेष दिन होता है और हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में दिन-प्रतिदिन भक्तों की आस्था और मान्यता बढ़ती जा रही है। हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में भक्त अपनी अर्जी लेकर अपने आराध्य देव से अपनी अरदास लगाते हैं। श्रृंगार आरती के बाद भक्तों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली । जहां एक और भक्त अपनी अर्जी लेकर आए हुए थे और अपने ठाकुर के चरणों में उसे समर्पित कर रहे थे।

भक्तों की आस्था और भीड़ को देखते हुए बुधवार को मंदिर के पट सम्पूर्ण दिवस खुले रहे। दिनभर भक्तों के समूह का श्याम मंदिर में आना जाना लगा रहा । एकादशी संकीर्तन का मुख्य कार्यक्रम रात्रि 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ। श्याम प्रेमीगण के भक्तों ने अपने परिवार के साथ बाबा श्याम की अखंड ज्योति प्रज्वलित की । अखंड ज्योति में केसरिया पेडा पंचमेवा फल गिरीगोला रबड़ी एवं मगही पान का भोग लगाकर परिवार ने अपनी खुशहाली प्रार्थना की। संकीर्तन कार्यक्रम गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ ।

मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया ने गणेश वंदना श्याम सुंदर शर्मा ने गुरु वंदना राजेश चौधरी ने हनुमान जी की वंदना सलज अग्रवाल ने रानी सती दादी जी की वंदना एवं बाबा श्याम की वंदना गौरव अग्रवाल ने कि ।  इसके बाद मंदिर के अन्य श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई। ग्यारस संकीर्तन का संचालन मंडल के कोषाध्यक्ष मनोज खेतान कर रहे थे। मंडल के मंत्री विष्णु चौधरी और उपमंत्री प्रवीण सिंघानिया ने ग्यारस पूजन एवं ज्योत की सभी तैयारियां पूरी करवाई। जजमान परिवार एवं आए हुए श्याम भक्तों को ज्योत दिलाने का कार्य भी करवाया। अखंड ज्योत प्रज्वलित होने के बाद आए हुए भक्तों के बीच प्रसाद वितरण निरंतर रात्रि आरती के बाद तक किया जा रहा था।

मंडल के उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां महामंत्री गौरव अग्रवाल एवं मंत्री पंकज गाड़ोदिया ने प्रसाद वितरण का कार्य अन्य सहयोगियों के साथ सम्पन्न किया। विशेष श्रृंगार की सेवा श्याम प्रेमी गण के परिवार ने रबड़ी प्रसाद सेवा अन्नपूर्णा सरावगी केसरिया पेडा खुशबू गर्ग पंचमेवा भोग सेवा प्रकाश दलानिया राजकुमार अग्रवाल सुमित्रा देवी मगही पान सेवा सुभाष रौनक पोद्दार मुकेश बरनवाल फल प्रसाद एक श्याम भक्त एवं सोना देवी गिरी गोला सेवा मुकेश मित्तल एक श्याम भक्त नवीन पोशाक सेवा किरण साकेत रिचा आरोही सराफ द्वारा निवेदित की गई थी।

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका महामंत्री गौरव अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनोज खेतान निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया अशोक लड़ियां मंत्री पंकज गाड़ोदिया विष्णु चौधरी उपमंत्री प्रवीण सिंघानिया  श्यामसुंदर शर्मा राजेश चौधरी राजेश ढांढनीया रोशन खेमका दिनेश अग्रवाल लोकेश जालान सर्वेश अग्रवाल आदि काफी संख्या में श्याम मंदिर में श्याम भक्त उपस्थित हुए। रात्रि 12:15 बजे की आरती के बाद मंदिर के पट लगाए गए।

Related Articles

Leave a Comment