Home Editor's Picks आरटीआई दिवस के दिन निःशुल्क वर्कशॉप का आयोजन करेगा हमार अधिकार मंच

आरटीआई दिवस के दिन निःशुल्क वर्कशॉप का आयोजन करेगा हमार अधिकार मंच

by Dayanand Roy

आरटीआई रिसोर्स पर्सन दीपेश निराला देंगे सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 कानून की जानकारी

चर्चा, संवाद और जागरूकता है संगठन का मूल मंत्र : हमार अधिकार मंच

रांची : हमार अधिकार मंच रविवार को आरटीआई दिवस के अवसर पर निःशुल्क आरटीआई वर्कशॉप का आयोजन करेगा। यह वर्कशॉप सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 को देश भर में लागू हुए 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया जा रहा है, जो ट्रेंड्स स्टूडियो, सेकंड फ्लोर, सिंह मार्ट, पी पी कंपाउंड, सुजाता चौक के निकट, रांची में दोपहर ढाई बजे से आयोजित किया जाएगा।

वर्कशॉप में रांची सहित विभिन्न जिलों के आरटीआई कार्यकर्ता जुटेंगे और इसमें आरटीआई रिसोर्स पर्सन विधिज्ञ दीपेश निराला की ओर से सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 कानून की बारीकियों की जानकारी साझा की जाएगी। यहां बताया जायेगा कि वर्तमान स्थिति में आरटीआई कानून का प्रयोग कैसे किया जाए।
इस वर्कशॉप की तैयारी के निमित्त गुरूवार को आयोजकों की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से दीपेश निराला, रेणुका तिवारी, राजकुमार, विनोद जैन बेगवानी, दिलबीर सिंह, दिलीप कुमार, पिया बर्मन, प्रशांत कुमार प्रधान, कविता होरो, दीनबंधु कुमार, इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment