Home Editor's Picks छठ त्यौहार पर मोदी सरकार का 12 हजार ट्रेन चलाने का दावा खोखला : कैलाश यादव

छठ त्यौहार पर मोदी सरकार का 12 हजार ट्रेन चलाने का दावा खोखला : कैलाश यादव

by Dayanand Roy

रांची : राजद के प्रदेश प्रवक्ता  कैलाश यादव ने बुधवार को कहा कि केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार ने विगत दिनों घोषणा करते हुए कहा था कि छठ महापर्व त्यौहार के पावन अवसर पर बिहार के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाएंगे।

लेकिन सच्चाई यह है कि देशभर में झारखंड और बिहार से जाकर करोड़ों काम करने वाले लोगों को छठ त्योहार पर घर वापसी के लिए परेशानी हो रही है। बिहार और झारखंड से देशभर में करोड़ों लोग रोजी रोजगार के लिए बाहर जाते हैं।

केंद्र में तीसरी बार शासन कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि छठव्रतियों तथा श्रद्धालु यात्रियों के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाएंगे जिससे यात्री सकुशल अपने घर वापस जा सकें लेकिन ये दावा भी खोखला और जुमला साबित हुआ।

श्री यादव ने कहा कि बिहार में छठ  महापर्व और विधानसभा का आम चुनाव का महापर्व एक साथ नजदीक होने के कारण  बाहर रहने वाले करोड़ों लोगों में काफी उत्सुकता है लेकिन इस महत्वपूर्ण विषयों पर रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार के खोखली दावे से लोग मायूस और नाराज हैं।

Related Articles

Leave a Comment