रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होने वाली चौथी साउथ एशियन एथलेटिक्स फेडरेशन (सैफ) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
इसे लेकर बुधवार को पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल और युवा मामले विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार, सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक शेखर जमुआर तथा झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक ने उनसे शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को 24 से 26 अक्टूबर तक रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होने वाली चौथी साउथ एशियन एथलेटिक्स फेडरेशन (सैफ) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री ने उन्हें कार्यक्रम में आने की सहमति दी।