16



लोहरदगा : लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर लोहरदगा पुलिस ने लगातार दूसरे दिन शहर के प्रमुख नदियों और घाटों में व्यापक स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया।


गुरुवार को स्वच्छता अभियान सीठियो नदी घाट और पुल के आसपास चलाया गया, जिसमें बडी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने आस पास जमा कचरे, प्लास्टिक और मलबे को हटाया, जिससे छठ पर्व के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस अवसर पर एसपी सादिक अनवर रिजवी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि छठ महापर्व को आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं। छठ महापर्व सिर्फ आस्था और सूर्य उपासना का पर्व नही, बलिक यह समाज में एकता, स्वच्छता और अनुशासन का संदेश देने वाला त्योहार है।


