
नीतीश कुमार को लेकर चल रही अटकलों के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है


महेश कुमार सिन्हा
पटना : बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री आवास पर दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। इनके बीच क्या बात हुई, इसकी जानकारी तो नहीं मिली है।लेकिन विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच यह मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर बातचीत हुई। सबसे पहले दोनों नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। इसमें एनडीए की संयुक्त सभाओं, पीएम नरेंद्र मोदी समेत स्टार प्रचारकों के बिहार दौरे, और जनसभाओं के कार्यक्रमों के विस्तार को लेकर बातचीत हुई।
साथ ही यह तय किया गया कि आने वाले हफ्तों में एनडीए की सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाने का अभियान चलाया जाएगा। मुलाकात के दौरान अमित शाह और नीतीश कुमार ने उन उम्मीदवारों पर चर्चा की जो एनडीए के घटक दलों से बगावत कर स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।
सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने यह माना कि ऐसे बागी उम्मीदवार कई सीटों पर एनडीए के आधिकारिक प्रत्याशियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसीलिए शाह और नीतीश ने तय किया कि ऐसे नेताओं से संवाद स्थापित कर डैमेज कंट्रोल के प्रयास किए जाएंगे ,ताकि एनडीए की एकजुटता बनी रहे। तीसरे बिंदु के तहत शाह और नीतीश ने पूरे चुनावी प्रचार अभियान की मॉनिटरिंग और समन्वय पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने तय किया कि एनडीए के सभी घटक दलों के प्रचार अभियान में एकरूपता लाई जाएगी ताकि मतदाताओं तक एक मजबूत और साझा संदेश पहुंचाया जा सके।
मुख्यमंत्री आवास में हुई इस मुलाकात के बाद बिहार की सियासत में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि शाह-नीतीश की यह बैठक बिहार चुनाव में एनडीए की चुनावी रणनीतियों और बागी संकट पर “अंतिम फॉर्मूला” तय करने के लिए थी। हालांकि, दोनों दलों की ओर से अब तक इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इस बीच बताया जा रहा है कि अमित शाह 18 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही एनडीए के लिये बिहार चुनाव से जुड़ी रणनीतियां तैयार करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमित शाह शनिवार को अगले चरण के नामांकन के लिये समीक्षा कर चुनावी मैसेज भी दे सकते हैं।
लेखक न्यूजवाणी बिहार के संपादक हैं।


