
लोहरदगा : युवाओं का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता है। सरकार खिलाडि़यों और खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। गुरूवार को ये बातें सांसद धीरज साहू ने कहीं।


वे लोहरदगा के बी.एस. कॉलेज स्टेडियम में विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। श्री साहू ने कहा कि लोहरदगा के इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए फ्लड लाइट, दर्शक दीर्घा और अन्य आवश्यक सुविधाओं पर काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
हमारा प्रयास है कि लोहरदगा की पहचान खेल और युवा ऊर्जा से जुड़े, ताकि यहां के खिलाड़ी राज्य ही नहीं, देश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर विधायक रामेश्वर उरांव, लोहरदगा डीसी डॉ कुमार ताराचंद, डीडीसी दिलीप सिंह शेखावत, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेटा, अधिवक्ता सच्चिदानंद चौधरी, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल, निश्चय वर्मा,अब्दुल कादिर तथा कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।


