
रांची : प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार राजद के जनप्रिय युवा नेता तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री पद पर वीआइपी के मुकेश सहनी को घोषित किए जाने पर प्रदेश राजद की ओर से उन्हें बधाई दी है।


कैलाश यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी दोनों लोकप्रिय युवा चेहरा हैं बिहार की तमाम जनता तथा 62 फीसदी युवा वर्ग महागठबंधन को वोट देकर बिहार के अचेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कट्टरपंथी बीजेपी-एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगभग 20 वर्षों से एवं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों से केंद्र में बीजेपी जेडीयू एनडीए सरकार चल रही है उसके बावजूद बिहार में एक सुई की कारखाना भी नहीं खुलवा सकी।
बिहार में नीतीश मोदी की जोड़ी ने राज्य में जेडीयू-बीजेपी-एनडीए सरकार ने पलायन, बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा, विधि-व्यवस्था सुरक्षा, उद्योग-धंधा और किसान-मजदूर की खुशहाल जिंदगी बदहाल की है।
श्री यादव ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक दूरदर्शी विजन के साथ तेज रफ्तार महागठबंधन की प्रोग्रेसिव युवा सरकार बनेगी।
बधाई देने वाले में प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय सिंह यादव, श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्र यादव, विधायक सुरेश पासवान, विधायक नरेश सिंह, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व विधायक गौतम सागर राणा सहित प्रदेश के तमाम पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं।


