
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम तथा संतन कुमार मेहता के परिजनों को एक करोड़ 10 लाख – 1 करोड़ 10 लाख की सम्मान राशि प्रदान की


रांची : राज्य सरकार शहीदों के आश्रितों के साथ सदैव खड़ी है। शहीदों के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन भी निशुल्क प्रदान किया जायेगा। बुधवार को ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। वे झारखंड के वीर शहीदों को सम्मान राशि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम तथा संतन कुमार मेहता के परिजनों को एक करोड़ 10 लाख – 1 करोड़ 10 लाख की सम्मान राशि प्रदान की गई।
इस मौके पर हेमंत ने कहा कि सरकार की ओर से शहीद परिवार की बेहतरी के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे। वहीं, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि
शहीदों के परिवार के साथ राज्य सरकार की यह संवेदनशील पहल न केवल सम्मान है, बल्कि यह हमारे उन जवानों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
मौके पर डीजीपी अनुराग गुप्ता, पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक रांची अंचल मनोज कुमार, एजीएम रीना कुमारी, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक विकास कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


