Home Jharkhand रांची एक्सप्रेस के संस्थापक सीताराम मारू पर जारी किया जायेगा स्मारक डाक टिकट

रांची एक्सप्रेस के संस्थापक सीताराम मारू पर जारी किया जायेगा स्मारक डाक टिकट

by Dayanand Roy

रांची : रांची एक्सप्रेस के संस्थापक और समाजसेवी सीताराम मारू पर डाक विभाग की ओर से स्मारक डाक टिकट जारी किया जायेगा।11 अक्टूबर को दिन के 11 बजे, भारत सरकार के डाक विभाग की ओर से टिकट जारी किया जायेगा।

डाक टिकट झारखंड के राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ तथा डाक विभाग के उच्च अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में जारी किया जायेगा।

गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को उनके परिवार की ओर से जन्म शताब्दी दिवस मनाया जा रहा है। इसका मुख्य कार्यक्रम संध्या 5:30 बजे रांची क्लब के सेलिब्रेशन हॉल में आमंत्रित अतिथियों के साथ मनाया जाएगा और उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिन्मया मिशन के पूर्व ग्लोबल प्रमुख पूज्य स्वामी तेजोमयनंद होंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और रांची के सांसद तथा रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी होंगे। कार्यक्रम में सीताराम जी मारू के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उनके साथ सहयोगी रहे चार महानुभावों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिनमें, पत्रकारिता के क्षेत्र में बलबीर दत्त, साहित्य सेवा के क्षेत्र में डॉ रीता शुक्ला, समाज सेवा के क्षेत्र में श्याम गुप्त और राजनीति के क्षेत्र मे वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा के नाम शामिल हैं।

उसी दिन हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्रद्धेय सीताराम मारू की स्मृति में कोलकाता निवासी राम अवतार भाला और उनके परिवार की ओर से भंडारे का भी आयोजन संध्या 5 बजे से किया गया है।

अगले दिन 12 अक्टूबर को प्रधान नगर, बुंडू स्थित सूर्य उपासना भवन में संस्कृति विहार के द्वारा प्रातः 10.30 बजे से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा होंगे। जिसमें बड़ी संख्या में संस्कृति विहार की ओर से संचालित विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, आचार्य एवं बुंडू, तमाड़ एवं पंच परगना के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Comment