Home Jharkhand जेसोवा के दिवाली मेले में आकर्षण का केंद्र रहा पीटीआर का बाघ वाहन

जेसोवा के दिवाली मेले में आकर्षण का केंद्र रहा पीटीआर का बाघ वाहन

by Dayanand Roy

बाघ वाहन में बेचे जा रहे थे पीटीआर के सॉवेनियर जैकेट, टी-शर्ट और टोपी

रांची : जेसोवा का दिवाली मेला सोमवार को लोगों से गुलजार रहा। मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की और व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मेले में पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) का बाघ वाहन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।

इस बाघ वाहन में जहां डॉक्यूमेंट्री के जरिये पलामू टाइगर रिजर्व की विशेषताओं को दर्शाया जा रहा था वहीं, इस वाहन में पीटीआर के सॉवेनियर जैकेट, टी-शर्ट और टोपी और कई अन्य वस्तुएं बेची जा रही थीं।

बाघ वाहन में प्रतिनियुक्त पीटीआर के लाइवलीहुड मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया कि वाहन में हम कई वस्तुएं लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं। जिसमें मारोमार जंगल का हेनार मधु, सॉवेनियर जैकेट, टी-शर्ट और टोपी और कई अन्य वस्तुएं शामिल हैं।

हेनार मधु का आधा किलो के पैक का रेट 400 रुपये है। वहीं, कॉलर की सॉवेनियर टी-शर्ट 500 रुपये तथा बिना कॉलर की टी-शर्ट 400 रुपये में उपलब्ध करायी जा रही है।  यहां सॉवेनियर जैकेट 1800 और 1600 की रेंज में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

इसके अलावा टोपी भी उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं, वनरक्षी देवपाल भगत ने बताया कि वाहन में कोल्ड प्रेस्ड सरसों का तेल भी बिक रहा है जो 400 रुपये किलो है। इसके अलावा ग्रो एबल पेंसिल भी है जिसका रेट 145 रुपये है।

Related Articles

Leave a Comment