Home Editor's Picks मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो महासचिव विनोद पांडेय की मां को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो महासचिव विनोद पांडेय की मां को दी श्रद्धांजलि

by Dayanand Roy

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के घर पहुंचे और उनकी मां को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने रांची स्थित उनके आवास पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

हेमंत ने कहा कि मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे। विनोद पांडेय के आवास पर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी पहुंची थी और उन्होंने भी जलेश्वरी देवी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि विनोद पांडेय की मां जलेश्वरी देवी का रविवार को निधन हो गया था। वो 85 साल की थीं। उनका अन्तिम संस्कार सोमवार को हरमू मुक्ति धाम में किया गया, जहां झामुमो नेताओं समेत शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Comment