
भाजपा की मंशा बहुत साफ है जहां राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ सकते, ईडी और सीबीआई को घुसा दो


घाटशिला उपचुनाव में टिकट सोरेन परिवार को ही मिलेगा, 15 को तय होगा कैंडिडेट
रांची : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार पर चार्ज फ्रेम को भाजपा की साजिश बताया है। उन्होंने पार्टी के कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा की मंशा बहुत साफ है जहां राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ सकते, वहां, ईडी और सीबीआई को घुसा दो।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड में हेमंत सोरेन को जेल में घुसाया था और खुद सत्ता से बाहर निकल गयी थी। यही बिहार में भी होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन के साथ भाजपा नीत एनडीए चुनाव नहीं लडे़गी।
बल्कि, पूरी सरकारी मशीनरी, जांच एजेंसियां और ईडी चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद भी हम चुनाव लड़ने को तैयार है। क्योंकि चुनाव का फलाफल हमें मालूम है। सुप्रियो ने कहा कि ये हमला बिहार के अस्तित्व पर हुआ है। बिहार की अस्मिता पर हुआ है और देश के संविधान पर हुआ है। इसे लेकर भाजपा नेताओं का वक्तव्य घोर आपत्तिजनक है।
सीबीआई की ओर से आरोप गठन होना, दोष सिद्ध नहीं करता है। दोष सिद्ध होगा जब संपूर्ण गवाही होगी। कानूनी प्रक्रिया पूरी होगी। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस केस से संबंधित कोई भी बातें विपक्ष के राजनेता की ओर से सार्वजनिक मंच से नहीं बोला जायेगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या प्रिंट मीडिया कोई वक्तव्य प्रकाशित या दिखाया नहीं जाए। उन्होंने कहा कि कोशी और गंगा में डूबने में ज्यादा समय नहीं लगता है।
यही भाजपा के साथ चुनाव में होने जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में घाटशिला की जनता जो चाहती है वहीं करेंगे। 15 तारीख को घाटशिला उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार फाइनल हो जायेगा। हम पहले भी बार-बार कहते हैं कि यहां सोरेन परिवार को ही टिकट मिलेगा।


