
पांच विधानसभा क्षेत्रों में की चुनावी सभाएं


महेश सिन्हा
पटना : महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली। चुनाव प्रचार के पहले दिन तेजस्वी यादव ने 5 विधानसभा सीटों पर चुनावी हुंकार भरा।
चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पटना में तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपने वादों को दोहराया और दावा किया कि वो बिहार में बदलाव ला कर रहेंगे। उन्होने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि चुनाव है तो तरह तरह की बातें होती रहेगी। कौन क्या कहता है, हम उसपर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम टूटी, फूटी और झूठी बातें नहीं करते हैं। हम पक्की बात करते हैं। आप सब लोगों को पता है हम जो कहते हैं वह करते हैं और जो कहेंगे वो भी करेंगे। उन्होंने कहा कि हम आप सब लोगों को बताना चाहते हैं कि तेजस्वी अगर मुख्यमंत्री बनेगा तो बिहार के लोग चिन्तामुक्त हो जायेंगे। तेजस्वी ने कहा कि अगर जनता उन्हे सीएम बनाती है तो मेरे साथ 14 करोड़ बिहारी भी मुख्यमंत्री होंगे और मैं हर वादा पूरा करूंगा। वे अपराध – भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाएंगे। पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार बनेगी।
जैसा हमने पहले कहा है बिहार में जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है उस परिवार को सरकार नौकरी देंगे। महिलाओं को माई बहिन मान योजना के तहत प्रति माह ढ़ाई हजार रुपए, सालाना 30 हजार तो 5 साल में 1.5 लाख रुपए देंगे। इसके अलावा जो हम लोगों ने घोषणा की है चाहे वो संविदा कर्मियों को सरकारी करना हो, जीविका दीदियों का मानदेय बढ़ाना हो उनको सरकारी करना हो, जो अतिरिक्त काम जीविका दीदियों से कराया जाता है उसके लिए उनको 2 हजार रुपए अलग से दिए जाएंगे।
इसके साथ ही पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री क्या कहते हैं या नहीं कहते हैं? वो खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 55 घोटालों को गिना रहे थे। उन घोटालों पर कोई कार्रवाई किए क्या? जंगलराज यही ना होता है, जहां अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा वो, अपराध के बाद कार्रवाई ना होता हो, हर दिन क्राइम होता हो इसे ही जंगलराज कहते हैं।
कोई ऐसा दिन नहीं है जब बिहार में गोली ना चली हो, अपराध, लूट, डकैती, चोरी ना होता हो। तेजस्वी यादव ने कहा कि जितने भी भाजपा शासित राज्य हैं, वहां क्राइम सबसे अधिक है। सबसे ज्यादा अपराध यूपी और बिहार में है। मोदी जी फैक्ट्री लगाना चाहते हैं गुजरात में और उनकी वैक्ट्री चाहिए बिहार में तो ऐसा नहीं होगा।
लेखक वरिष्ठ पत्रकार और न्यूजवाणी बिहार के संपादक हैं।


