Home Bihar बिहार में इस बार मैथिली ठाकुर खेसारी लाल और रितेश पांडेय समेत 1085 नये चेहरे हैं चुनाव मैदान में

बिहार में इस बार मैथिली ठाकुर खेसारी लाल और रितेश पांडेय समेत 1085 नये चेहरे हैं चुनाव मैदान में

by Dayanand Roy

राजनीतिक दलों ने जीत  की संभावना देखते हुए इन पर दांव लगाया है

महेश कुमार सिन्हा

पटना : बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरणों मे 6 और 11 नवंबर को होने वाले चुनाव में कुल 2616 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 1085 बिल्कुल नये चेहरे हैं।

ये पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और किसी दूसरे सदन के भी सदस्य नहीं रहे हैं। राजनीतिक दलों ने जीत की संभावना को देखते हुए ऐसे नये चेहरों पर दांव लगाया है।

एनडीए में भाजपा ने 19,जदयू ने 15,लोजपा-रा ने 19,रालोमो ने दो और हम ने एक सीट पर  नये चेहरे को मैदान में उतारा है। भाजपा और जदयू101-101 सीटों पर, लोगपा-रा 29,रालोमो और हम 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

महागठबंधन में राजद ने 49, कांग्रेस ने 22, वीआईपी ने 11, भाकपा- माले ने 5 , भाकपा और आईआईपी ने 3 -3 और माकपा ने एक सीट पर नये चेहरे को उतारा है। राजद 143 सीटों पर, कांग्रेस 61,भाकपा-माले 20, वीआईपी 15, भाकपा 9, माकपा 4 और  आईआईपी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दोनों गठबंधनों से इतर जनसुराज और एआईएमआईएम ने भी 5-5 नये चेहरों पर दांव लगाया है।

पहली बार चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा से लोकगायिका

मैथिली ठाकुर (अलीनगर), राजद से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (छपरा), पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती डाॅ करिश्मा राय(परसा),जनसुराज से भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर (मोरवा),भोजपुरी गायक रितेश पांडेय (करगहर), हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट वाईवी गिरि(मांझी) और रालोमो से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता(सासाराम) शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Comment