Home Bihar जब तक मेरी उम्र है भाजपा से लड़ता रहूंगा : तेजस्वी यादव

जब तक मेरी उम्र है भाजपा से लड़ता रहूंगा : तेजस्वी यादव

by Dayanand Roy

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब तक दंगाई और संविधान विरोधी भाजपा सत्ता में है और मेरी उम्र है भाजपा से लड़ते रहेंगे।

उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया में बयान जारी कर कहा कि तूफ़ानों से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है। हमने संघर्ष पथ चुना है।

संघर्ष पथ पर चलते-चलते अच्छे मुसाफ़िर बन निश्चित ही मंजिल प्राप्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि एक महीना पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह हमें धमकी दे रहे थे कि हमको चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी है बिहारी, बाहरी से नहीं डरते।

Related Articles

Leave a Comment