Home Editor's Picks बाबा साहेब के लंदन स्थित आवास में श्रद्धांजलि अर्पित करना भावुक पल : हेमंत सोरेन

बाबा साहेब के लंदन स्थित आवास में श्रद्धांजलि अर्पित करना भावुक पल : हेमंत सोरेन

by Dayanand Roy

लंदन : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर लंदन स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने लिए अत्यंत भावुक, प्रेरणादायी और परम सौभाग्य का क्षण बताया।

मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी को नमन करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और विचारों ने भारत जैसे विविधताओं से भरे देश को एक सशक्त, समावेशी और लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की मजबूत नींव रखी।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के समावेशी, सशक्त और समानतामूलक समाज के विचार आज भी सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की सबसे मज़बूत आधारशिला हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को केवल बराबरी और अधिकारों का संविधान ही नहीं दिया, बल्कि प्रत्येक नागरिक को सम्मान, गरिमा और स्वाभिमान के साथ जीवन जीने का अधिकार भी प्रदान किया। उनके विचार और आदर्श आज भी देश के मार्गदर्शक सिद्धांत बने हुए हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. अंबेडकर के आवास पर रखी गई गेस्ट बुक में अपने भाव और विचार भी अंकित किए।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार तथा अंबेडकर म्यूजियम के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment