Home Dhanbad OMG: पचास रुपये के इस नोट की कीमत है दस लाख से ज्यादा

OMG: पचास रुपये के इस नोट की कीमत है दस लाख से ज्यादा

by Dayanand Roy

रांची : सुनकर यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है। ब्रिटिश पीरियड में छपे 1930 के 50 रुपये के नोट की कीमत न्यूमिस्मैटिक मार्केट में दस लाख से ज्यादा है। यह नोट धनबाद के जाने-माने सिक्कों और नोटों के संग्राहक अमरेंद्र आनंद के संग्रह का हिस्सा है।

वर्ष 1930 में भारत के नासिक प्रिंटिंग प्रेस में छपे 50 रुपए का नोट ऐतिहासिक तो है ही, मूल्य भी आज की तारीख में इसका 10 लाख से अधिक है।

इस कीमत नोट का आकार 10×16 cm है और ये हस्त निर्मित कागज पर भारत की पहली मुद्रा प्रिंटिंग प्रेस नासिक में छापा गया था। उस वक्त ब्रिटिश शासन था। इसलिए इस पर जॉर्ज पंचम का चित्र है। इसके वाटर मार्क में भी जॉर्ज पंचम  का ही चित्र है।

इस नोट पर जे. बी. टेलर के हस्ताक्षर हैं, जो उस समय ब्रिटिश इंडिया में भारत सरकार के वित्तीय अधिकारी थे। उस वक्त कागजी मुद्राएं सर्किल वाइज छपती थी। अमरेंद्र आनंद के संग्रह में जो नोट है वो कलकत्ता सर्किल का है।

Related Articles

Leave a Comment