Home Editor's Picks बिहार विधानसभा चुनाव में छह सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी झामुमो : सुप्रियो भट्टाचार्य

बिहार विधानसभा चुनाव में छह सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी झामुमो : सुप्रियो भट्टाचार्य

by Dayanand Roy

रांची : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ अपनी राहें अलग करने तथा छह सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

शनिवार को पार्टी के हरमू स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सुप्रियो ने कहा कि झामुमो छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी, सीटों की संख्या की समीक्षा की जा रही है और यह दस तक भी जा सकती है।

सुप्रियो ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि वह अपनी सांगठनिक ताकत के साथ छह विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। हमने महागठबंधन के घटक दल तथा कांग्रेस आलाकमान को इस बाबत बताया था।

उन्होंने कहा कि हम चकाई, धमदाहा, कटोरिया, मनिहारी जमुई पीरपैंती से उम्मीदवार खड़ा करेंगे। हमने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। इस सूची में बसंत सोरेन, विनोद कुमार पांडेय सुप्रियो भट्टाचार्य, मंत्री हफीजुल हसन, पंकज मिश्रा, विजय हांसदा सांसद, हेमलाल मुर्मू, उदय शंकर सिंह और सुनील कुमार श्रीवास्तव जैसे नेता होंगे।

हमने इनकी सूची भी चुनाव आयोग को भेज दी है। उन्होंने कहा कि अब बिहार की लड़ाई बहुमुखी लड़ाई है। वहां एनडीए में भी विरोधाभास है और यूपीए में भी विरोधाभास है। हम अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम कोशिश करेंगे कि हमारे छह उम्मीदवार जनादेश लेकर आएं जिससे हम राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा हासिल कर पाएं।

हम पूरी ताकत से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सुप्रियो ने कहा कि हम राज्य में भी गठबंधन की समीक्षा करेंगे। हमें बार-बार धोखा मिला है, गुरूजी ने हमें लड़ना सिखाया है और गुरूजी का संकल्प हम लोगों के लिए सर्वोपरि है।

बिहार के गरीब और वंचित समाज गुरूजी के आदर्शों के साथ खड़ा है। इसलिए बिहार की लड़ाई हम मजबूती के साथ निर्णायक स्तर पर लड़ेंगे। यह तय करेंगे कि बिहार में बिना झामुमो के समर्थन के सरकार न बने।

याचना नहीं अब रण होगा, भीषण महासंग्राम होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद राजद से गठबंधन की समीक्षा होगी। हम सबकुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन आत्मसम्मान के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं कर सकते।

Related Articles

Leave a Comment