Home Editor's Picks रांची पुलिस और सुजीत सिन्हा गिरोह के गुर्गे के बीच बालसिरिंग में मुठभेड़

रांची पुलिस और सुजीत सिन्हा गिरोह के गुर्गे के बीच बालसिरिंग में मुठभेड़

by Dayanand Roy

मुठभेड़ में घायल अपराधी पुलिस ने इलाज के लिए भेजा अस्पताल

रांची : रांची पुलिस और कोयलांचल शांति समिति (केएसएस) गिरोह के नाम पर गोलीबारी करने वाले अपराधियों के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से आफताब नाम का एक अपराधी घायल हो गया।

अफताब सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा हुआ है।आफताब के पैर में गोली  लगी है।एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि, कोयलांचल शांति समिति यानि कि केएसएस के नाम पर बीते दिनों डोरंडा में गोली करने वाला अपराधी तुपुदाना के बालसिरिंग इलाके में एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं।

इसके बाद एसएसपी ने पुलिस टीम का गठन किया।जैसे ही पुलिस की टीम बालसिरिंग के पास पहुंची, अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई।जिसमें आफताब नाम के अपराधी को गोली लगी है।

इसके अलावा पुलिस ने दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से हथियार और गोली बरामद की गयी है। घायल हुए अपराधी आफताब को इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Comment