Home Bihar मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को किया संबोधित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को किया संबोधित

by Dayanand Roy

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर, बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल, सहरसा जिले के नौहट्टा एवं सोनवर्षा तथा मधेपुरा जिले के मधेपुरा शहर में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने इस चुनावी जनसभा में एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की उपस्थित जनसमूह से अपील की।

चुनावी जनसभा में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित सभी वर्गों के लोगों की उपस्थिति रही। मतदाताओं से मिल रहे इस अपार समर्थन के लिए उनका हृदय से धन्यवाद और आभार।

हमने समाज के सभी वर्गों के लोगों के हित में कार्य किया है। राज्य में प्रेम, भाईचारा और शांति का वातावरण स्थापित हुआ है। पिछले 20 वर्षों से हम निरंतर विकास के कार्यों में जुटे हैं। हमारा लक्ष्य है कि बिहार देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो।

Related Articles

Leave a Comment