
रामगढ़: रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जिले के सभी थाना एवं ओपी प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा करना और अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाना रहा।

बैठक के दौरान जिले में घटित अपराधों एवं लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।
गोष्ठी में रामगढ़ डीएसपी चंदन वत्स एवं पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी भी मौजूद रहे। एसपी ने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की गति बढ़ाने, नियमित एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाने और जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में थाना प्रवेश द्वारों के साथ-साथ प्रमुख चौक-चौराहों पर CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने आम जनता, दुकानदारों और व्यवसायियों से भी अपने-अपने प्रतिष्ठानों में CCTV कैमरे लगाने की अपील की, ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
एसपी अजय कुमार ने कहा कि पुलिस और जनता के आपसी सहयोग से ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता बरतने और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया।


