Home Bihar मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण

by Dayanand Roy

पटना : बिहार की समग्र समृद्धि और राज्य को अग्रणी विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के उद्देश्य के साथ चल रही ‘समृद्धि यात्रा’ के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दरभंगा जिले में विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया तथा उनकी प्रगति की समीक्षा की।

इस दौरान सीएम नीतीश ने 105 करोड़ रुपए की लागत की 50 योजनाओं का शिलान्यास तथा 33 करोड़ रुपए की लागत की 40 योजनाओं का उद्घाटन किया।

साथ ही निर्माणाधीन अंतर्राज्यीय/अंतर्राष्ट्रीय बस स्टैंड, सिविल इनक्लेव तथा आमस-दरभंगा पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।  

इसके अतिरिक्त लॉजिस्टिक्स पार्क एवं कार्गो हब के स्थल का निरीक्षण तथा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

जिले में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही वहां आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुआ तथा लोगों को संबोधित भी किया।

Related Articles

Leave a Comment