Home Jharkhand अन्तर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

अन्तर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

by Dayanand Roy

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़, टीटीपीएस ललपनिया में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। बुधवार को लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ के एक प्रतिनिधिमंडल के आमंत्रण के बाद उन्होंने इसपर सहमति दी।

इससे पहले  कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की। मौके पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोहराय कुनामी (कार्तिक पूर्णिमा) के शुभ अवसर पर लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़, टीटीपीएस ललपनिया में 3, 4 और 5 नवम्बर को “अन्तर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन-2025” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहर्ष स्वीकार किया।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ के अध्यक्ष बबुली सोरेन, सचिव लोबिन मुर्मू सहित मिथिलेश किस्कू, बिंदे सोरेन (मांझी बाबा, जमशेदपुर), सुरेन्द्र टुडू, बुधन सोरेन, सुखराम बेसरा, मेघराज मुर्मू, संतोष हेंब्रम तथा अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment