
महेश कुमार सिन्हा
पटना : दुलारचंद यादव हत्या कांड में गिरफ्तार किए गए मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को रविवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा में पटना सिविल कोर्ट स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। उनकी पेशी एडीजे-3 के न्यायालय में हुई। पेशी को देखते हुए कोर्ट परिसर में भी पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई थी।


पटना पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दाखिल की थी। हालांकि ,कोर्ट में सुनवाई के बाद उन्हे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अनंत सिंह एक मामले में बरी होकर तीन महीने पहले बेऊर जेल से निकले थे।
जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन कर रहे राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में पुलिस ने शनिवार को आधी रात में अनंत सिंह को गिरफ्तार किया था। दुलारचंद यादव की हत्या 30 अक्टूबर (गुरुवार)को चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी। हत्या के बाद दुलारचंद के पोते की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में अनंत सिंह को इस कांड मेंआरोपी बनाया गया है।
लेकिन इस पर तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस चुनावी हिंसा और राजनीतिक हत्या को लेकर जब सुशासन बाबू की सरकार की फजीहत होने लगी तब घटना के 60 घंटे बाद अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई। वो भी तब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दिन पटना पहुंचने वाले थे। इस मामले में कुल 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मारपीट में हार्ट और फेफड़े में अत्यधिक चोट आने की वजह से उनकी मौत हो गई। उनके टखने में गोली भी लगी थी। उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है और इसमें और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
उधर राज्य के डीजीपी विनय कुमार ने इस संबंध में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोकामा में राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या मामले में उपलब्ध सबूतों के आधार पर वहां मौजूद हर एक शख्स की चुन-चुन कर गिरफ्तारी होगी। जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी भी इसी आधार पर की गई है। इसके आधार पर जन सुराज के उम्मीदवार पीयूष को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अनंत सिंह से पूछताछ के बाद उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विनय कुमार ने दुलारचंद यादव हत्याकांड पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुलारचंद के शरीर के ऊपर भारी चीज गुजरने से मौत की पुष्टि हुई है। संभव है कि उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाई गई। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दिख रहा है, लेकिन यह एक्सीडेंटल है या जानबूझकर किया गया, यह जांच का विषय है। दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के बाद जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
डीजीपी ने कहा कि मोकामा की घटना में दंगा का माहौल था और ऐसे माहौल में घटना स्थल पर मौजूद हर व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी होती है। अब तक इस मामले में 80 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है। सीआईडी और जिला पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है। इस मामले में चार प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें एक दुलारचंद यादव के पोते के द्वारा और तीन पुलिस ने अपनी ओर से दर्ज की है। उन्होंने कहा कि घटना में मिली संलिप्तता के हिसाब से गिरफ्तारियां हो रही हैं। कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। छापेमारी जारी है।


