रांची : टाटा स्टील के सीइओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके नेमरा स्थित पैतृक आवास में मुलाकात की। इस दौरान हेमंत की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं।
श्री नरेंद्रन ने यहां पहुंचकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेमरा में अपने पिता का दशकर्म संस्कार कर रहे हैं और उसके साथ सरकारी काम भी निपटा रहे हैं। रविवार को समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।