
रांची : हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शुक्रवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष की रंभा एकादशी के अवसर पर भक्तों की लंबी लाइन दिखी। 5:30 बजे की मंगला आरती में नियमित दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के अलावा ग्यारस में आने वाले श्याम भक्तों की भी काफी संख्या में उपस्थित थी।


आरती के बाद मंडप के पर्दे लगाकर बाबा श्याम का अनुपम दिव्य श्रृंगार किया गया। ग्यारस का दिन श्याम भक्तों के लिए विशेष दिन होता है और हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में दिन-प्रतिदिन भक्तों की आस्था और मान्यता बढ़ती जा रही है।
हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में भक्त अपनी अर्जी लेकर अपने आराध्य देव से अपनी अरदास लगाते हैं । जहां एक और भक्त अपनी अर्जी लेकर आए हुए थे और बाबा के चरणों में उसे समर्पित कर रहे थे। एकादशी संकीर्तन का मुख्य कार्यक्रम रात्रि 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ।
पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू तथा कल्पना मारू ने अपने परिवार के साथ बाबा श्याम की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। वहीं, संकीर्तन कार्यक्रम गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, अजय मारू, कल्पना मारू, उपाध्यक्ष श्रवण ढनढनिया, अशोक लड़ियां, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी, निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री पंकज गाड़ोदिया, विष्णु चौधरी, उपमंत्री प्रवीण सिंघानिया, श्यामसुंदर शर्मा, राजेश चौधरी, राजेश ढांढनिया, हेमंत जोशी, प्रकाश सरावगी, दिनेश अग्रवाल, किशन शर्मा, लोकेश जालान, सर्वेश अग्रवाल तथा बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहे। देर रात्रि आरती के बाद मंदिर के पट लगाए गए।


