Home Bihar रोहिणी ने फिर साधा तेजस्वी पर निशाना, कहा- कार्यकर्ताओं की मेहनत को धो-पोंछ कर साफ कर दिया

रोहिणी ने फिर साधा तेजस्वी पर निशाना, कहा- कार्यकर्ताओं की मेहनत को धो-पोंछ कर साफ कर दिया

by Dayanand Roy

 

पटना : लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले ने परिवार और पार्टी के भीतर की रार को सतह पर ला दिया है।

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए मोर्चा खोलते हुए अपने भाई तेजस्वी यादव और उनके करीबी  संजय यादव पर निशाना साधा है। रोहिणी ने राजद में बाहर से आए नेताओं पर सवाल उठाए और पार्टी को बर्बादी के कगार पर ले जाने का आरोप लगाया है।

रोहिणी ने एक्स पर लिखा है कि “लालू जी और पार्टी के लिए किसने क्या किया” ये तो लोकसभा और हालिया संपन्न विधानसभा के चुनावी नतीजों और पार्टी की वर्त्तमान स्थिति से ही साफ़ है, जिसे जिम्मेदारी सौंपी गयी उसने, उसके आयातित गुरु और उस गुरु के गुर्गों ने तो लालू जी व पार्टी के प्रति समर्पित हरेक लालूवादी के दशकों के संघर्ष एवं प्रयासों को धो-पोछकर पार्टी को बर्बादी की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया।

सवाल पहले भी उठे थे, आज भी सवाल उठ रहे हैं, आगे भी उठेंगे, अगर नैतिक साहस है तो खुले मंच पर सवालों का सामना करने की हिम्मत जुटानी चाहिए, ज्ञान कौन दे रहा और ज्ञान देने की बात कर सच्चाई से मुंह कौन चुरा रहा, ये साफ हो जाएगा।

आज पार्टी के हरेक सच्चे कार्यकर्ता, समर्थक और हितैषी का सवाल है।” जिन चंद घटिया लोगों को, लालू जी को नजरअंदाज कर, एक तरीके से सर्वेसर्वा बना दिया गया, उन लोगों ने पार्टी के लिए क्या किया? और समीक्षा के नाम किए गए दिखावे पर क्या कार्रवाई की गई?

समीक्षा रिपोर्ट अब तक क्यूं नहीं सार्वजनिक की गई और समीक्षा रिपोर्ट में जिन लोगों पर सवाल उठे उन पर अब तक कोई कार्रवाई क्यूं नहीं की गई?” रोहिणी ने हार की टीस को शब्दों में पिरोते हुए कहा कि पार्टी के लिए किसने खून-पसीना बहाया और किसने सिर्फ पद का आनंद लिया, यह हालिया लोकसभा और विधानसभा चुनावों के परिणामों से स्पष्ट है।

उनका इशारा साफ था कि नेतृत्व की विफलता के कारण ही पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की दुर्गति को लेकर रोहिणी आचार्य लगातार नेतृत्व पर सवाल उठा रही हैं। खासकर उनके निशाने पर बाहर से पार्टी में शामिल हुए नेताओं पर है।

Related Articles

Leave a Comment