176



रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से वर्तमान सत्र में प्रमोद सारस्वत को श्रम एवं ईएसआईसी उप समिति का चेयरमैन मनोनीत किया गया है। चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया तथा राम बांगड़ ने संयुक्त रूप से चैम्बर भवन में गुरूवार को उन्हें मनोनयन प्रमाणपत्र सौंपा।


इस अवसर पर श्री सारस्वत ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वे वर्ष भर राज्य के व्यापारियों एवं उद्यमियों की श्रम एवं ईएसआईसी विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
साथ ही उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने सुझाव एवं समस्याएं साझा करें ताकि उन्हें विभागीय स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाया जा सके।


