
टोरंटो : कनाडा के टोरंटो में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबोरो कैंपस के पास हुई गोलीबारी की एक घटना में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। मृतक की पहचान शिवांक अवस्थी के रूप में हुई है, जो एक पीएचडी छात्र था। इस दुखद घटना पर टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा कि वह इस कठिन समय में मृतक के परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।
इससे पहले मंगलवार को (स्थानीय समयानुसार) टोरंटो पुलिस ने बताया कि शिवांक अवस्थी को हाइलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड क्षेत्र में गोली मारी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए। जांच के दौरान सुरक्षा कारणों से कैंपस को अस्थायी रूप से लॉकडाउन किया गया। टोरंटो सन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह इस वर्ष शहर की 41वीं हत्या की घटना है।


