
कतरास : कतरास के लिए शुक्रवार का दिन हादसे का दिन रहा। पहला हादसा बाघमारा अनुमंडल के रामकनाली ओपी क्षेत्र के बट्टू बाबू बंगला के पास हुआ। यहां रामकनाली ओपी क्षेत्र के एकेडब्ल्यूएमसी में मां अंबे आउटसोर्सिंग पैच के समीप मुंडा धौड़ा में शुक्रवार सुबह अचानक भू धंसान हुआ। बुट्टू बाबू बांग्ला के समीप हुए भू- धंसान से करीब आधे दर्जन घर जमींनदोज हो गए और एक दर्जन मवेशी गोफ के अंदर समा गए।

भू- धंसान की घटना में कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध कोयला खनन के कारण लगातार जमीन धंस रही है और लोग मौत के साए में जीने को मजबूर हैं। इस घटना पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री एके झा ने बीसीसीएल और सीआइएसएफ की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि बीसीसीएल की लोकल यूनिट और सीआईएसएफ की अकर्मण्यता ने पूरे इलाके को खतरे में डाल दिया है।
अगर समय रहते अवैध खनन पर रोक लगाई जाती, तो यह हादसा टल सकता था। बहरहाल मौके पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है। जबकि दूसरा हादसा बीसीसीएल कतरास के कांटा पहाड़ी इलाके में हुआ। यहां एमपीएल आउटसोर्सिंग कंपनी की एक सर्विस वैन स्लाइड होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
खदान में पानी भरा हुआ था और वैन में आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारी सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, सीआईएसएफ और कोल अधिकारियों की टीम राहत कार्य में जुट गई। मौके पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. हालांकि, कंपनी और प्रशासनिक अधिकारी फिलहाल किसी आधिकारिक बयान से बच रहे हैं. बचाव अभियान लगातार जारी है।


