
ओडिशा : भुवनेश्वर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थापित चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी ने सतर्कता विभाग की छापेमारी के दौरान घबराकर अपने फ्लैट की खिड़की से करोड़ों रुपये की नकदी बाहर फेंक दी।

यह घटना उस समय हुई जब सतर्कता विभाग ने बैकुंठ नाथ सारंगी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई करते हुए उनके विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने भुवनेश्वर, अंगुल और पुरी के पिपिली इलाके में स्थित कुल सात स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
विभाग ने कार्रवाई के दौरान लगभग 2.1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की, जिसमें से 1.1 करोड़ रुपये अंगुल स्थित आवास और 1 करोड़ रुपये भुवनेश्वर स्थित फ्लैट से जब्त किए गए। यह राशि 500 रुपये के नोटों की गड्डियों समेत 200, 100, 50 और 20 रुपये के नोटों में थी।
घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू तब सामने आया जब सतर्कता विभाग की टीम सारंगी के डुमडुमा, भुवनेश्वर स्थित फ्लैट पर पहुंची। छापेमारी की भनक लगते ही सारंगी ने कथित तौर पर बड़ी मात्रा में नकदी फ्लैट की खिड़की से नीचे फेंक दी। बाद में सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने गवाहों की मौजूदगी में पूरी राशि जब्त कर ली।


