Home Don't Miss अमेरिका की वजह से नहीं जी रहा कनाडा : मार्क कार्नी

अमेरिका की वजह से नहीं जी रहा कनाडा : मार्क कार्नी

by Dayanand Roy

स्विट्जरलैंड : दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की बैठक में कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है।

उन्होंने कहा कि कनाडा अमेरिका की वजह से नहीं जी रहा है।कनाडा और अमेरिका ने अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समृद्ध सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय साझेदारी का निर्माण किया है।

लेकिन ये कहना गलत है कि कनाडा, अमेरिका की वजह से जी रहा है।

उन्होंने कहा कि कनाडा इसलिए फल-फूल रहा है क्योंकि हम कनाडाई हैं। वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक के दौरान मंगलवार मार्क कार्नी ने कहा था कि ताक़तवर देशों की प्रतिद्वंद्विता में मिडिल पावर वाले देशों के सामने दो विकल्प हैं- या तो समर्थन पाने के लिए आपस में होड़ करें या साहस के साथ एक तीसरा रास्ता बनाने के लिए साथ आएं।

कार्नी ने कहा कि पुरानी व्यवस्था वापस नहीं आएगी और इसका शोक नहीं मनाना चाहिए बल्कि नई और इंसाफ़ सुनिश्चित करने वाली वैश्विक व्यवस्था के लिए काम शुरू कर देना चाहिए।मार्क कार्नी के इस बयान को अमेरिका के खिलाफ माना गया था।

Related Articles

Leave a Comment