
रांची: बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) टाइटेनियम रांची की नवरात्र स्पेशल बैठक रविवार को स्थानीय होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता बीसीआइ प्लेटिनम की अध्यक्ष हिमानी गुप्ता ने की।

बैठक में आने वाले त्योहार को देखते हुए अधिक से अधिक एक दूसरे सदस्यों का रेफरेंस देकर कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद करने की बात कही गयी। बैठक में मुख्य अतिथि झारखंड चैंबर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि हाल के कुछ वर्षो में रेफरेंस बिजनेस का चलन बढ़ गया है। इसका परिणाम भी दिख रहा है और इसको आगे बढ़ाने की जरूरत भी है।
बाजार में बीसीआइ की चर्चा हो रही है। यह संस्था प्रभावशाली तरीके से काम कर रहा है। रेफरेंस मॉडल से सदस्यों का लाभ पहुंच रहा है। झारखंड चैंबर बीसीआइ के साथ मिलकर काम करेगा।
वहीं, मेंटर किशोर मंत्री ने भी त्योहार के समय सदस्यों को रेफरेंस देने का आह्वान किया। बैठक में सभी सदस्यों ने पिछले एक माह के व्यापारिक प्रदर्शन की समीक्षा प्रस्तुत किया। इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर निदेशक धीरज ग्रोवर, शिव कुमार, बीसीआइ टाइटेनिमय के सचिव अनूज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष सोनी, रीता पाठक, कृष्णा अग्रवाल, प्रिंयका शास्त्री, सिमरन कालरा, अभिषेक रंजन समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।


