
मोदी सरकार के नेतृत्व में नया भारत आकार ले रहा है

विद्यार्थियों में साइंटिफिक टेंपर डेवलप करने की दिशा में प्रिंसिपल गंगा प्रसाद झा का योगदान स्तुत्य
लोहरदगा : बच्चों की सफलता में शिक्षकों के साथ पैरेंट्स का सपोर्ट भी अहम कारक है। बच्चे तभी सफलता के पथ पर कदमताल कर सकते हैं जब उन्हें शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के साथ मां-बाप का भी हर कदम पर साथ मिले।
सोमवार को ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और बीसीसीएल के स्वतंत्र निदेशक डॉ अरुण उरांव ने कहीं। वे लोहरदगा के मंगरा भगत डीएवी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

श्री उरांव ने कहा कि लोहरदगा जैसे जिले में स्कूली बच्चों में साइंटिफिक टेंपर डेवलप करने में स्कूल के प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद झा के प्रयासों की जितनी सराहना की जाए कम है।
स्कूल में बच्चों से साइंस प्रोजेक्ट बनवाकर तथा बिजनेस मॉडल डेवलप कराने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। स्कूल में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, इसे लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत आकार ले रहा है।
यह नया भारत समाज के हर वर्ग की उन्नति और तरक्की की सोच से संचालित है। गणतंत्र दिवस के मौेके पर स्कूल के बच्चों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।



