Home Jharkhand पूजा में हर संभव सहयोग करेगा प्रशासन : मंजूनाथ भजंत्री

पूजा में हर संभव सहयोग करेगा प्रशासन : मंजूनाथ भजंत्री

by Dayanand Roy

डीसी ने एसएसपी के साथ किया डोरंडा स्थित काली पूजा पंडाल का भ्रमण

रांची : डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है कि जिला प्रशासन पूजा में हर संभव सहयोग करेगा जिससे श्रद्धालुओं को किसी किस्म की असुविधा न हो। वे डोरंडा स्थित भव्य काली पूजा पंडाल के भ्रमण को पहुंचे थे, यहां बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आस्था का पर्व काली पूजा में प्रशासन पूजा समितियों को पूरा सहयोग करेगा।

यहां श्री भजंत्री ने सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि पूजा और विसर्जन कार्यक्रम ससमय तथा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हों। श्री भजंत्री ने एसएसपी राकेश रंजन के साथ पूजा पंडाल का भ्रमण किया।

इस दौरान दोनों वरीय पदाधिकारियों ने पूजा स्थल पर पहुंचकर मां काली की आराधना की तथा जिलेवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से मुलाकात कर आयोजन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और समिति की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

भ्रमण के दौरान पूजा समिति के सदस्यों ने डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात राकेश कुमार को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं तथा विसर्जन कार्यक्रम निर्धारित तिथि को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा। मौके पर नगर निगम, विद्युत विभाग, पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment