
रांची : सौरेंद्र मोहिनी पब्लिक स्कूल में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह, देशभक्ति और गरिमामय वातावरण में मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसे विद्यालय के निदेशक सौमेन दत्ता, कार्यकारी निदेशक नेहा दत्ता और प्रधानाचार्य डॉ. आर.के. दास ने संपन्न कराया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के बाद छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. दास ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान के महत्व, लोकतांत्रिक मूल्यों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं—अर्चना, सुरभि, उपासना, मधु, शिखा, सिमरन प्रीति, स्नेहा मानशी डे, सुधीर, एति खलखो एवं अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। छात्रों ने समूह गीत, नृत्य और भाषणों के माध्यम से देशप्रेम की भावना को जीवंत किया।
कार्यक्रम के अंत में निदेशक सौमेन दत्ता ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सौरेंद्र मोहिनी पब्लिक स्कूल राष्ट्रहित में जिम्मेदार और संस्कारवान नागरिक तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।


