
विमानन महानिदेशालय ने पुष्टि की है कि महाराष्ट्र के बारामती में विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं बच पाया है
मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चालक दल के दो सदस्यों सहित पांच लोगों को ले जा रहा एक विमान बुधवार को बारामती हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों की एक टीम दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो रही है।
उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त ‘लीयरजेट 45’ विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, दो अन्य कर्मी (एक पीएसओ और एक परिचारक) और चालक दल के दो सदस्य (पायलट-इन-कमांड और प्रथम अधिकारी) समेत पांच लोग सवार थे।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में सवार कोई भी व्यक्ति दुर्घटना में जीवित नहीं बचा। गौरतलब है कि अजित पवार चुनाव प्रचार के सिलसिले में बारामती जा रहे थे।
इस दौरान लैंडिंग के वक्त अचानक विमान संतुलन खो बैठा और क्रैश हो गया, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। हादसे के बाद विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह क्रैश लैंडिंग का मामला था या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


